रेवाड़ी, 19 अक्तूबर (निस)
गर्भवती महिलाओं के दिल्ली, उत्तर-प्रदेश व राजस्थान में भ्रूणलिंग जांच करवाने वाले गिरोह का जिला स्वास्थ्य विभाग ने पर्दाफाश किया है। गिरोह ऑनलाइन पेमैंट ट्रांसफर करवाता है। शहर थाना पुलिस ने अंकुर को नामजद कर गिरोह के खिलाफ पीएनडीटी व धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरोह के सदस्य ऑनलाइन पेमैंट नहीं करने पर भ्रूण लिंग जांच करवाने से इंकार कर देते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. विशाल राव ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग को गिरोह के सक्रिय होने की शिकायत मिली और गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीम बनाई गई। एक फर्जी ग्राहक तैयार कर भ्रूण लिंग जांच के लिए दलाल से संपर्क किया गया। दलाल ने महिला से ऑनलाइन सात हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करने की शर्त रखी। फोनपे से रकम ट्रांसफर होने के बाद भ्रूणलिंग जांच की डेट बाद में बताने की बात कही। कुछ दिन बाद दलाल ने भ्रूण लिंग जांच का स्थान यूपी का बिजनौर बताया गया। इसके साथ ही खाते में फिर से पांच हजार रुपए ट्रांसफर करने की शर्त रख दी। पांच हजार रुपए ट्रांसफर होने के बाद भ्रूणलिंग जांच में लड़की मिलने पर सर्जरी के लिए अलग से खर्च देने की शर्त रखी। फोन पे के लिए रजिस्टर्ड नंबर अंकुर नाम के व्यक्ति का मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।