हिसार, 28 जुलाई (हप्र)
40 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में पुलिस ने जिंदल अस्पताल की एक महिला नर्स को हिरासत में लिया है। वहीं एक महिला चिकित्सक सहित 4 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बारे में हांसी शहर थाना पुलिस ने नॉडल ऑफिसर डॉ. प्रभु दयाल की शिकायत पर जिंदल अस्पताल की नर्स मैयड़ गांव निवासी गीता उर्फ कोकी, हांसी के विकास नगर निवासी पूनम, हांसी के गांधी नगर निवासी जसवीर कौर और डॉ. उर्मिल धत्तरवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि हांसी के धत्तरवाल अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच का रैकेट चलता है। जिंदल अस्पताल की नर्स गीता उर्फ कोकी, हांसी निवासी पूनम के माध्यम से यह काम करवाती है। इसके बाद एक गर्भवती महिला को गीता से संपर्क करने के लिए कहा तो उसने इस कार्य के लिए 40 हजार रुपये मांगे। 23 जुलाई को महिला को अस्पताल में जाकर पूनम से मिलने के लिए कहा लेकिन पूनम वहां नहीं मिली। जब उससे बात की तो उसने जसबीर कौर से मिलने के लिए कहा। इसके बाद जसबीर कौर ने 200 रुपये में ओपीडी स्लिप कटवाई और बिना कोई फॉर्म भरे डॉ. उर्मिल धत्तरवाल से अल्ट्रासाउंड करवा दिया। बाद में कहा कि जिसने आपको यहां भेजा है, उससे ही रिपोर्ट लेना। इसके बाद बुधवार शाम को गीता ने महिला को जिंदल अस्पताल में बुलाया और टीम ने उसको 40 हजार रुपये लेते हुए काबू कर लिया।