गुरुग्राम, 2 दिसंबर (हप्र)
अवैध निर्माण के मामले में सीएम के आदेश के 5 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर की ओर से भेजी दर्जनों शिकायतों में से एक पर एफआईआर जेई की शिकायत पर दर्ज की गई है। खास बात यह है कि जिस मामले में सीएम ने आदेश दिए थे, उसकी एफआईआर अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं की है।
ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र कुमार के निर्देश पर जोन एक के जेई ने न्यू काॅलोनी थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया कि वार्ड 16 के ज्योति पार्क में नितिन सैनी नामक व्यक्ति नियमों के खिलाफ अवैध निर्माण कर रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि मई 2020 में निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद जून में डेमोलेशन आर्डर जारी किया गया लेकिन फिर भी आरोपी ने निर्माण बंद नहीं किया तो इंफोर्समेंट विंग ने 12 नवंबर को उक्त निर्माण कार्य को सील कर दिया था। आरोपी ने निगम की सील तोड़कर निर्माण जारी रखा। न्यू काॅलोनी थाना पुलिस ने जेई की शिकायत पर उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर निगम ने उक्त प्लाॅट का रिकार्ड तलब किया है। खास बात यह है कि ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र कुमार की ओर से भेजी गई दर्जनों शिकायतों में से पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक ही मामले में एफआईआर दर्ज की है।