फरीदाबाद, 9 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-31 प्रेस्टीज मॉल के पास एचएसवीपी की मार्केट के बेसमेंट में बनी स्टेशनरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि स्टेशनरी दुकान का मालिक सुबह दुकान पर पहुंचा। दुकान मालिक ने दुकान खोलने के बाद जैसे ही बिजली का मैन स्विच ऑन किया तो अचानक स्विच में शॉर्ट सर्किट हुआ। बिजली के मीटर और तारों में आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरी मार्केट में हड़कंप मच गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई।
कुछ ही देर में दुकान में रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। लोगों ने बताया नीचे बेसमेंट में स्टेशनरी की दुकान के साथ-साथ कॉस्मेटिक का सामान बेचने का काम करते हैं। सुबह करीब 10.30 बजे जब दुकान मालिक दुकान खोलकर जैसे ही बिजली के मैन स्विच को ऑन किया तो अचानक मीटर में शार्ट सर्किट हुआ। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस मामले में अभी दुकान संचालक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इस आग के लगने के चलते स्टेशनरी की दुकान के संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।