पानीपत, 29 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत में सनौली रोड पर गांव झांबा के मेन अड्डे पर परचून की दो दुकानों में सोमवार रात को आग लग गई। आग लगने से दुकानों में रखा सारा सामान, दो बड़े फ्रिज और करीब एक लाख रुपये की नकदी जल कर राख हो गई। दुकानदार बिल्लू देशवाल अपनी परचून की दुकानों से ही आसपास के गांव में दूध की सप्लाई का भी काम करता है। दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी सोमवार देर रात को करीब एक बजे आई तो चालक ने परचून की दुकानों में धुआ उठते हुए देखा और दुकान में ही अंदर सो रहे बिल्लू देशवाल को आवाज लगाकर बाहर निकाला। बिल्लू देशवाल का आरोप है कि उसकी दुकानों के बाहर बिजली के खंभे पर तीन मीटर लगे हैं। पहले उन तीनों मीटरों में आग लगी और आग मीटर से दुकान में अंदर जा रही बिजली की केबल से होते हुए दुकानों के अंदर तक पहुंच गई। आरोप है कि बिजली मीटरों में आग लगने के बाद ही उसकी दुकान में आग लगी और इसके लिये बिजली निगम ही जिम्मेवार है। बिल्लू देशवाल ने मौके पर पहुंची सनौली खुद थाना पुलिस को बिजली निगम के खिलाफ शिकायत दी है।