जगाधरी/छछरौली, 29 अक्तूबर (हप्र/ निस)
प्रतापनगर इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार यूपी के बेहट क्षेत्र निवासी इंतजार स्कोडा कार से गांव लेदी में आयोजित शादी समारोह में परिवार के साथ जा रहा था। जब ये गांव कड़कौली के नजदीक पहुंचे तो कार मे अचानक स्पार्किंग होने लगी। देखते ही देखते कार में आग लग गई। बताया जाता है कि समय रहते इंतजार अपने बच्चों व पत्नी सहित नीचे उतर गया। इतने में आग ने गाड़ी को चपेट में ले लिया। कार से आग की लाट उभरने लगी। कुछ ही देर में कार जलकर खाक हो गई। संयोग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी थी।