जींद, 17 मार्च (हप्र)
गांव बराह कलां में बुधवार सांय साईकिल के टायरों से भरा ट्रक बिजली की तारों से टकरा गया, जिससे ट्रक में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रक में भरा करीब आधा सामान बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आधा जल कर राख हो गया।
ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह लुधियाना से ट्रक लोड करके बेंगलुरु जा रहा था। जब वह गांव खरकरामजी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बराह कलां गांव से गुजर रहा था तो बिजली की तार ट्रक से टकरा गई और ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर देर से पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा बिजली की ढीली तारों के कारण हुआ है, जो पिछले दिनों आई आंधी में टूट गये थे, लेकिन विभाग से बार बार गुहार लगाने के बाद भी इन्हें सही तरीके से ठीक नहीं किया गया। ग्रामीण मंजीत गौतम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से ट्रक की बॉडी को तोड़ा भी गया। काफी ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर जुटे। अग्रिशमन की गाड़ी भी काफी देरी से पहुंची। शाम 9 बजे के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ट्रक के काफी हिस्से के साथ सामान जलकर कर राख हो गया।