कुरुक्षेत्र, 23 जनवरी (हप्र)
सलारपुर रोड पर रविवार तड़के एक केमिस्ट की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सामान जल गया और दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया। राहगीरों ने आग लगने की सूचना दुकानदार व दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखी दवाइयां व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, दुकानदार मनीष ने बताया कि उसके पास तड़के चार बजे किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है।
जब वह मौके पर आया तो देखा कि दुकान के अंदर से धुआं उठ रहा था। जब शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। मनीष ने बताया कि आग से उसका लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।