रेवाड़ी, 31 जनवरी (निस)
बाइपास स्थित सेक्टर-3 के हाउसिंग बोर्ड के सामने सोमवार की सायं 4 बजे कार और बाइक सवार बदमाशों ने एक कार में जा रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शुरूआती जांच में मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्लाइज कॉलोनी का युवक दीपक उर्फ भूरिया सोमवार की सायं अपने साथी विकास नगर के तरुण, तेजपुरा के सुनील, सती कॉलोनी के हिमांशु, पोसवाल चौक के हिमांशु के साथ एक कार में सवार होकर आईओसी चौक से राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहे थे। तभी बाइपास स्थित सेक्टर-3 के हाउसिंग बोर्ड के सामने एक कार व बाइक पर सवार होकर आए 6 युवकों ने उनकी कार को जबरन रोक लिया। हथियारों से लैस इन युवकों ने दीपक को निशाना बनाते हुए कार पर 8 राउंड गोलियां चलाई। जिनमें से तीन गोलियां दीपक को लगी। गोलियों की आवाज व साथियों का शोर सुनकर लोग जब वहां जमा होने लगे तो हमलावर घबराकर अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। दीपक को एक गोली पीठ, एक कंधे और एक उसके पेट में लगी है। उसे ट्रामा सेंटर से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर डीएसपी व मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक के दोस्तों से जानकारी ली। डीएसपी ने कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। करने के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई कर संभावित ठिकानों पर रवाना की गई हैं।
गैंगवार की आशंका
घायल दीपक उर्फ भूरिया की मां सीमा ने कहा कि उनके बेटे पर 23 दिसंबर को भी हमला हुआ था। इसकी शिकायत बकायदा मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई गई है। इसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उनके बेटे पर हमला नहीं होता। पुलिस पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है।