करनाल, 8 जुलाई (हप्र)
विदेश से संचालित गिरोह से जुड़े बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े असंध के एक निजी अस्पताल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी और फरार हो गये। पिछले साल भी बदमाशों ने इसी अस्पताल के संचालक से लाखों की फिरौती मांगी थी और पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे डॉ. संदीप और मीनाक्षी अपने निजी अस्पताल में पहुंचे। साढ़े 10 बजे जब अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज मौजूद थे, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आये 3 बदमाशों ने मीनाक्षी अस्पताल के बाहर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने बाहर से अस्पताल के शीशे पर फायरिंग की और फरार हो गये। गोलियां चलने की आवाज से अस्पताल में आए मरीजों में दहशत फैल गई और आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए।
दलेर कोटिया ने ली जिम्मेदारी
वारदात के बाद दलेर कोटिया नाम के एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर कहा कि वारदात की जिम्मेदारी कौशल चौधरी ग्रुप लेता है। इस काम में थोड़ा टाइम जरूर लग गया है,पर अगली बार समय नहीं लगेगा और जान भी नहीं बचेगी, ये काम मैंने और मेरे शूटरों ने किया है, किसी को नाजायज तंग न किया जाए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे असंध पुलिस अधिकारियों ने शहर के चारों ओर नाकाबंदी कराई। लेकिन बदमाश जब जक फरार हो चुके थे। अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और करनाल के साथ अन्य जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है।
जांच जारी : एसपी
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे वारदात की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने 10/12 राऊंड फायर किये हैं। इस मामले में फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली गई है। उस फेसबुक एकाउंट की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जिस फेसबुक आईडी से यह पोस्ट डाली है, वह दिलेर कोटिया अभी विदेश में है और उसे भारत लाया जायेगा। उन्होंने डाक्टरों और व्यापारियों से अपील की है अगर उन्हें किसी भी तरह की धमकी दी जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।