सोनीपत, 22 मार्च (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने निगम कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को बुलाकर उनका समाधान कराया। इस दौरान उन्होंने निगम कार्यालय में सम्पत्ति क़र और गृहकर विभाग के सभी कर्मचारियों की बैठक ली और व्यवस्था सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए।
निखिल मदान ने बताया कि उनके पास रोजाना दर्जनों लोग आते हैं जो विभाग की कार्यशैली के बारे में शिकायत करते हैं। इसी विषय को लेकर उन्होंने खुद नागरिक सुविधा केंद्र का दौरा किया था और लोगों की समस्याएं सुनी थी। अब उनकी प्राथमिकता यही है कि प्रॉपर्टी आईडी और उससे संबंधित सभी कार्यों के लिए एक ही खिड़की पर सभी सुविधा उपलब्ध हों ताकि आम नागरिकों को निगम कार्यालय में अधिकारियों की एक सीट से दूसरी सीट के चक्कर नहीं काटने पड़े। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष में नगर निगम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आम लोगों में निगम की धारणा अच्छी नहीं है जिसे ठीक करना ही उनका प्रारम्भिक लक्ष्य है। इससे पूर्व निखिल मदान ने राठधना गांव के दादा भैय्या खेल मैदान में आयोजित तृतीय नेशनल ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि भाग लेकर खिलाडियों को पुरस्कृत किया और उनका हौंसला बढ़ाया। बैठक में नगर निगम अधिकारी सुनील कुमार हुड्डा, सोनू शर्मा, अमित कौशिक, विकास मौजूद रहे।