महेन्द्रगढ़, 7 मई (निस)
कोरोना से निपटने के लिए चल रहे साप्ताहिक प्रदेश व्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर शुक्रवार को महेंद्रगढ़ में एसडीएम दिनेश कुमार के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर शहर के बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला।
यह फ्लैग मार्च बालाजी चौक से शुरू हुआ और विभिन्न बाजारों से गुजरते हुये राव तुलाराम चौक पहुंचा। इस मौके पर डीएसपी कुशल सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम ने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर न निकलें। महेन्द्रगढ़ के बाद सतनाली में भी लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया।
बाढड़ा (निस) : बिना मास्क व बिना आवश्यक कार्य मुख्य चौक पर बाइक दौड़ाने वाले युवाओं को पुलिस ने पकड़ा और कहीं मुर्गा बनाया तो कभी उठक-बैठक लगवाई। प्रशासन की सख्ती के कारण किसी भी व्यपारी ने एक भी दुकान को नहीं खोली जिससे दोपहर बाद सन्नाटा नजर आया।
23 ग्रामीणों के काटे चालान
नारनौंद (निस) : ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं और वे तालाबों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम ताश खेलते नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इन लोगों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अलग-अलग गांवों में 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके चालान काटे।