जगाधरी, 19 जून (निस)
साइबर ठगों ने केवाईसी रिन्यूअल कराने के नाम पर अपने मायके आई दिल्ली की पश्चिम विहार निवासी महिला रमनदीप कौर के खाते से एक लाख 69500 रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रमनदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके फोन पर एयरटेल कंपनी की ओर से केवाईसी रिन्यूअल करवाने के लिए संदेश आया था। जब उसने नंबर पर संपर्क किया तो साइबर ठगों ने उससे एप डाउनलोड करा दिया। कुछ ही देर बाद उनके कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 99 हजार 500 फिर 70 हजार रुपये कटने के संदेश आये।
एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 58940
सिरसा (निस) : जिला के गांव बरूवाली द्वितीय निवासी एक महिला उपभोक्ता के बेटे से एटीएम बदलकर खाते से साइबर ठगों ने 58940 रुपए निकाल लिए। गांव बरूवाली द्वितीय निवासी गुरप्रेम सिंह ने बताया कि 17 जून की दोपहर को 10 हजार रुपए निकलवाने के लिए एटीएम में गया था। वहां पहले से ही दो युवक खड़े थे। पैसे न निकलने पर उक्त युवकों ने एटीएम लगाकर दो बार में उसे दस हजार रुपए निकालकर दे दिए। रुपए लेकर वह एटीएम से चला गया। घर जाने के बाद उसके मोबाइल पर 10-15 मिनट के अंतराल में 2 बार दस हजार रुपए की निकासी का संदेश आया। उसने तुरंत बैंक को सूचित कर एटीएम बंद करा दिया। 18 जून की दोपहर को उसने बैंक में जाकर अपनी माता के खाते की स्टेटमैंट निकलवाई तो पता चला की उक्त युवकों ने उसकी माता के खाते से 17 जून को 10000 रुपए सांगवान चौक के एटीएम से, 999 रुपए किसी अन्य स्थान से, 12853 रुपए फ्यूचर रिटेल लिमिटड सिरसा के नाम पर, 22585 रुपए श्री बालाजी सेल्स सिरसा, 12494 रुपए आदित्या फैशन सिरसा व 900 रुपए एटीएम से निकाले गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिचित बनकर बैंक खाते से उड़ाये 1.16 लाख
पानीपत (निस) : पानीपत के एक युवक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख 15 हजार 900 रुपए ठग िलए। पीड़ित ने ठग के मोबाइल नंबर के साथ मॉडल टाउन पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है। पानीपत के इसराना निवासी सोमपाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उनके ससुर का परिचित बताया। आरोपी ने बताया कि उसने उसके ससुर को कुछ रुपए ट्रांसफर करने थे, लेकिन उनका डिजिटल वॉलेट नहीं चल रहा। ठग ने युवक के खाते में रुपए ट्रांसफर करने की बात कही और ओटीपी बताने को कहा। ओटीपी बताते ही युवक के खाते से रुपए कट गये।