पानीपत/घरौंडा, 1 नवंबर (हप्र/निस)
अलग-अलग स्थानों पर फ्लाईओवर और सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराकर दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। पहला हादसा पानीपत में विशाल मेगा मार्ट के सामने फ्लाईओवर पर हुआ, जहां हिमाचल के भूंतर से नेपाल जा रही टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी देर रात जीटी रोड पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इस टक्कर में 61 वर्षीय धन बहादुर निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। चालक राकेश कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर पर बिना लाइट के खड़े कैंटर को वह दूर से नहीं देख पाया और अचानक बचाने की पूरी कोशिश करने के बावजूद टक्कर हो गई। पुलिस ने राकेश की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना घरौंडा के गगसीना गांव के पास की है, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार सतीश की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राहुल घायल हो गया। हादसे के समय सामने से आ रही गाड़ी की तेज रोशनी से दोनों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं दिया, जिससे बाइक सीधे ट्रक से जा टकराई। सतीश के पिता ने बताया कि यदि ट्रक पर इंडिकेटर होता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।