कैथल, 29 अक्तूबर (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में मंगलवार को हरित दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति की जीवंत झलक दिखाई दी। अपने विशेष अन्दाज में हरियाणवी लोक गायक केडी, एमडी मनीष मस्त, सुभाष फौजी, गामड़ी वाला सहित सभी लोक गायकों अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी धरोहर की झलकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इसके अलावा खेल जोन, क्राफ्ट मेला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। हरित दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कैथल के पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने की। इस दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा क्राफ्ट स्टाल, हरियाणवी व्यंजन आदि की भी स्टालें देखने को मिली। कार्यक्रम में दूसरे राज्यों सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने शिरकत की। इस मौके पर चेयरमैन संदीप चहल, विश्वविद्यालय के निदेशक डॉक्टर बलराज ढांडा, डॉक्टर संदीप चहल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, डीन एकेडमिक्स डॉ. आरके गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंजीत जाखड़, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. संदीप सिहाग, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, प्राध्यापक, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।