करनाल, 18 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने रविवार को यहां कहा कि रामायण हमें धर्म, प्रेम व त्याग की भावना सिखाती है, भगवान वाल्मीकि के अनुयायियों को चाहिए कि वे अपनी विरासत को सहेज कर रखें।
वे डाॅ. मंगलसेन ऑडिटोरयिम में हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत की ओर से आयोजित वाल्मीकि प्रतिनिधि सम्मेलन में बोल रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वाल्मीकि समाज ऐसा समाज है जो कर्म और निस्वार्थ सेवा में विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति व वाल्मीकि समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक फैसले लिए हैं। पहले की सरकारें वाल्मीकि समाज को वोट के लिए इस्तेमाल करती थी, परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान वाल्मीकि के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय, शिक्षा में आरक्षण, महापुरुषों की जयंती सरकारी खर्चे पर मनाने का अहम निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसने वाल्मीकि समाज को सिर का ताज बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हरियाणा में करीब 38 वाल्मीकि समाज के लोगों को सरकारी पद दिए गए जिनमें चेयरमैन, आयोग के मेम्बर शामिल हैं। कार्यक्रम के संयोजक जोगिन्द्र वाल्मीकि ने मांग पत्र पढ़ा। इस मौके पर हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष यशवीर बेदी, हरियाणा पिछड़ा वर्ग निगम की चेयरमैन निर्मला बैरागी, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के उप चेयरमैन कृष्ण कुमार, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी,मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा उपस्थित रहे।