सोनीपत, 23 जनवरी (हप्र)
केजीपी-केएमपी गोल चक्कर से नीचे जीटी रोड पर यूपी के बागपत से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदपाल जोगी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा होने के साथ ही भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लिखा देखकर हमला करने की बात कही गई है। आरोप है कि पहले गाड़ी पर डंडे बरसाकर तोड़फोड़ की गई और गाड़ी से नीचे उतरते ही पूर्व जिलाध्यक्ष का गला पकड़ कर दबा दिया। इनके साथ मौजूद अंगरक्षक ने किसी तरह जान बचाई और चालक ने गाड़ी को वापस दौड़ा दिया। आरोप है कि वहां कुछ दूरी पर तैनात पुलिस कर्मियों से शिकायत की गई, तो उन्होंने कुंडली थाने में जाकर शिकायत करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।
शिकायत दर्ज कराये बिना लौटे
जोगी ने बताया कि इस बारे में उन्होंने कुछ दूर ही खड़े पुलिस कर्मियों से शिकायत की लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनको कुंडली थाने में जाकर शिकायत करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में किसानों के बीच से निकलकर वह कुंडली थाने तक नहीं गए और वह आयोजकों को इस बारे में जानकारी देकर वापस लौट गए।
जांटी कलां गांव पहुंचे थे बागपत (यूपी) के प्रधान
यूपी के बागपत जिले के रहने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदपाल जोगी शनिवार दोपहर को कुंडली के पास जाटी कलां गांव में जा रहे थे। वहां उनको सूर्यकवि पंडित लख्मीचंद की जयंती पर चल रहे कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। वह जब केजीपी से नेशनल हाईवे एक पर नीचे उतरे, तो गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा होने के साथ ही भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लिखा होने के कारण कुछ असामाजिक तत्वों ने रोक लिया। वेदपाल जोगी का आरोप है कि गाड़ी रोकने के बाद उन युवकों ने डंडे मारने शुरू कर दिए और उनकी गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए। उनका आरोप है कि वह विरोध करते हुए नीचे उतरे तो उनका गला भी पकड़कर दबा दिया गया, जिससे उनकी हालत खराब हो गई। यह देखकर उनके गनर ने उन्हें बचाया और चालक ने गाड़ी को वापस मोड़ लिया।
“गाड़ी में तोड़फोड़ व हमला करने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। इस तरह की कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी।”
-रवि कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली