सोनीपत, 20 मई (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन ने तकनीकी एवं उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आनंद मोहन शरण के साथ राजकीय महिला महाविद्यालय की सेक्टर-12 मेंं निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर एक जुलाई से शिक्षण सत्र यहीं प्रारंभ किया जाए। फिलहाल महाविद्यालय की कक्षाएं मुरथल अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाई जा रही हैं।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि अथक प्रयासों के बाद सोनीपत नगर को राजकीय महिला महाविद्यालय की सौगात मिली थी। अब यह स्वप्न साकार रूप धारण करने जा रहा है। अति शीघ्र महाविद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे बेटियों को विशेष लाभ मिलेगा। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बिल्डिंग के निर्माण कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) व अन्य संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने भरोसा दिया कि वे दी गई तिथि तक कार्य को पूरा करवा देंगे। उन्होंने उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्राचार्या संगीता सपरा, एक्सईएन पंकज गौड़, एसडीओ दिलबाग मेहरा व प्रो. सुभाष सिसोदिया आदि संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।