चंडीगढ़, 20 फरवरी (ट्रिन्यू)
सोनीपत के राई हलके से विधायक रहे कांग्रेस नेता जयतीर्थ दहिया ने आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा पर दहिया ने उस समय खरीद-फरोख्त में अनियमितता के आरोप लगाए थे, जब भारती अरोड़ा के पास स्पोर्ट्स स्कूल राई की प्रिंसिपल एंड डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज था।
पूर्व विधायक ने शनिवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में कहा, ‘मैं भारती अरोड़ा को निजी तौर पर जानता हूं। वे एक ईमानदार अफसर हैं। मैंने कुछ समय पहले उनके विषय में गलत बयान दे दिया था। वह बयान मैंने ऑडिट की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर गलतफहमी में आकर दे दिया था। मेरा वह बयान गलत था, क्योंकि वह ऑडिट रिपोर्ट ही गलत साबित हुई। मैं उनकी इज्जत करता हूं और मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरी वजह से उन्हें नाहक की परेशानी हुई’। खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में भारती अरोड़ा को स्कूल की पीएंडडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ था। उसी दौरान दहिया ने आरोप लगाए थे कि स्कूल के सामान की खरीददारी में अनियमितता हुई है। इसके लिए उन्होंने भारती अरोड़ा पर भी आरोप मढ़े थे। अरोड़ा ने इस मामले में दहिया के खिलाफ रेवाड़ी की अदालत में मानहानि का केस भी दायर किया हुआ है।