पानीपत, 12 सितंबर (हप्र)
पानीपत शहर से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहिता रेवड़ी ने पानीपत शहर से पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पतिवार को सुबह सेक्टर 12 स्थित अपने आवास पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनको इस बार पानीपत शहर से चुनाव जरूर लड़ना चाहिये। कार्यकर्ताओं के कहने पर रोहिता रेवड़ी व उनके पति सुरेंद्र रेवड़ी चुनाव लड़ने के लिये तैयार हो गये और रोहिता ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया गया। उसके उपरांत सनौली रोड स्थित भीम गोडा मंदिर में भारी संख्या में पानीपत शहर से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी व सुरेंद्र रेवड़ी के समर्थक एकत्रित हुए। रोहिता पति सुरेंद्र रेवड़ी के साथ स्कूटी पर सवार होकर कार्यकर्ताओं समेत लघु सचिवालय के लिये रवाना हुई। रोहिता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पानीपत शहर के आरओ डॉ. पंकज यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहिता ने कहा कि पानीपत शहर से कांग्रेस पार्टी से वे स्वयं और वरिंदर बुल्ले शाह दोनों प्रबल दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने टिकट क्यों नहीं दिया, यह तो कांग्रेस पार्टी के बडे नेता ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो पानीपत शहर के अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर चुनाव लड़ रही हैं।