फतेहाबाद, 11 नवंबर (हप्र)
पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर संवाद स्थापित किया। उन्होंने विद्यालय में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा का अनावरण किया और बुद्ध पार्क में पौधरोपण करके पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की विभिन्न उपलब्ध्यिों की जानकारी दी। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने बच्चों को संयुक्त परिवार का महत्व बताते हुए कहा कि हम परिवार के लोगों से जिंदगी के बहुत सारे सबक सिखाते हैं, जो हम हमें आगे की जिंदगी में काफी सहायता करते हैं। उन्होंने बुराई को खत्म करने वाली चार शक्तियों बारे बताया कि शक्ति-महाकाली, धन की शक्ति-महालक्ष्मी, विद्या की शक्ति-मां सरस्वती और हिम्मत और साहस की शक्ति-मां दुर्गा हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 12वीं विज्ञान के छात्र तकशील यादव, कक्षा 12वीं की छात्रा गुंजन, कक्षा 11वीं विज्ञान के छात्र कृष व चेरी, कक्षा 9 के छात्र कशिश, अक्षय, मुस्कान, खुशी आदि विद्यार्थियों ने पूर्व राज्यसभा सांसद से संवाद स्थापित किया।
इस मौके पर डॉ. सुभाष चंद्रा ने विद्यार्थियों के लिए नोएडा में स्थित जी-मीडिया के स्टूडियों में आमंत्रित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य कुसुम गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश कुमार अग्रवाल, सुदेश कुमार और विद्यालय के अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।