गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केएमपी के समानांतर चलने वाली आॅर्बिटल रेल परियोजना का शिलांयास जल्द किया जाएगा। परियोजना के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया गया है। जिस दिन उनके कार्यालय से हरी झंडी मिल जाएगी उसी दिन इस परियोजना का शिलान्यास करवा दिया जाएगा।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनीपत से पलवल तक करीब 121 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसे भारतीय रेल और हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर के अंदर स्थित बस अड्डे को सिटी बस अड्डे के तौर पर उपयोग किया जाएगा। जबकि इंटर स्टेट बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन तलाश कर ली गई है। शीघ्र ही उसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा। उनके अनुसार, गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल को 400 बेड का बनाने की तैयारी चल रही है। बढ़ती आबादी के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जनहित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा एवं समर्पण‘ बिसा पर्व की शुरुआत की गई है। इसके तहत, 20 दिवसीय कार्यक्रम 7 अक्तूबर तक होंगे। इस दौरान 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय व 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के वाइस चेयरमैन बोधराज सीकरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल यादव, मेयर मधु आजाद व सर्वप्रिय त्यागी, सोनिया यादव समेत काफी लोग मौजूद रहे।