फरीदाबाद, 16 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस थाना धौज की टीम ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मिर्जाशाद उर्फ निज्जा है जो दक्षिणी दिल्ली के चंदनहुल्ला गांव का रहने वाला है। आरोपी रिश्ते में मृतक लड़की का मामा लगता है।
बता दें कि 7 जून, 2024 को ताहिर वासी धौज ने साउदी अरब से पुलिस आयुक्त को मेल के माध्यम से एक शिकायत दी कि उसकी पत्नी हनीफा, साली रुकसीना, साडू जफरुद्दीन व साले मिर्जाशाद उर्फ निज्जा ने मिलकर उसकी लड़की परवीना की हत्या कर दी है। इस पर कार्रवाई करते हुए आईओ द्वारा लड़की की मां के बयान दर्ज किए जिसने बताया कि उसकी लड़की ने पिछले साल गले में चुन्नी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। मामले में ज्ञात हुआ कि परवीना की लाश मकान में दबी हुई है। लाश को निकालने के लिए एसडीएम बड़खल को पत्र लिखकर ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया। मौके पर फोरसिंक एक्सपर्ट व फोटोग्राफर पर बुलाया। परवीना की माता के अनुसार टिन शेड में खुदाई के दौरान मानव कंकाल, खोपड़ी, हाथ-पैर की हड्डियां मिलीं। उनका पोस्टमार्टम नलहड नंहू से कराया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माता से पूछताछ में खुलासा हुआ है उसकी लड़की परवीना गांव के किसी लड़के के साथ चली गई थी और गांव के मौजिज लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था मगर आरोपी महिला ने अपने बेटे वाजिव व मुजाहिद तथा भाई निज्जा की मदद से परवीना की हत्या को अंजाम दिया। इनमें आरोपी वाजिव पुत्र ताहिर व आरोपी मुजाहिद पुत्र ताहिर तथा पत्नी हनीफा को धौज गांव से गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी निज्जा फरार चल रहा था जिसके लिए पुलिस ने उसके ठिकानों पर रेड डाली लेकिन वह बचता रहा। पुलिस द्वारा लगातार दबिश देने के चलते दबाव में आकर निज्जा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि निज्जा ने अपनी बहन को नींद की गोलियां लाकर दी थीं और अपनी भानजी को मारने में मदद की थी। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।