रोहतक, 6 जनवरी (निस)
साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व एयर टिकट रिफंड के नाम पर झांसे में लेकर दो युवको से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार रामभज निवासी गांव ब्राह्मणवास ने बताया कि एक युवक ने फोन पर उसे कहा कि वह बैंक से बोल रहा है और उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है। जिस पर रामभज ने अपने एटीएम कार्ड का नंबर युवक को बता दिया, तभी कुछ देर बाद उसके खाते से 39960 रुपये कटने का मैसेज आया। रामभज ने तुंरत युवक को फोन मिलाया, लेकिन युवक का फोन बंद मिला। इसके बाद रामभज ने बैक पहुंचकर अपना खाता बंद करवाया। वहीं दूसरी ओर मॉडल टाअन निवासी रिद्धवंश ने बताया कि उसने एयर टिकट को कैसिल कर रिफंड के लिए कस्टर केयर पर फोन किया था। उधर से किसी ने कहा कि उसका 33 हजार रुपये रिफंड 24 घंटे के अंदर खाते में आ जाएगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसके खाते से एक लाख 28 हजार 876 रूपये निकलने का मैसेज फोन पर आया।