फरीदाबाद, 20 अक्तूबर (हप्र)
जियो कंपनी का टाॅवर लगाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रह चुके हैं और लंबी कूद की स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। सभी को नाथुपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने यहां के सेक्टर-3 निवासी दरबारी लाल से करीब 30800 रुपये की धोखाधड़ी की थी। 14 अक्तूबर को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। ये टाॅवर लगाने का विज्ञापन देकर झांसे में लेते थे।
साइबर थाना प्रथारी बसंत कुमार के अनुसार आरोपी जियो कंपनी का 4जी, 5जी टाॅवर लगाने का विज्ञापन देते थे, जिसमें वे एडवांस 90 लाख, प्रतिमाह 80 हजार रुपये किराया, टाॅवर लगवाने वाले व्यक्ति के परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी देने व एक मोटरसाइकिल देने का लालच देते थे। प्लाट, घरों की छत पर टाॅवर लगवाने के इच्छुक लोग आरोपियों द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करते थे। आरोपी टेलीकाम मंत्रालय से एनओसी, जीएसटी, स्वीकृति पत्र दिलाने आदि के नाम पर अपने खातों में पैसे डलवाते थे। आरोपियों में गुरुग्राम के ब्लाक एस नाथुपुर क्षेत्र के निवासी तरुण, नवीन कुमार, दीपक, तुकमीरपुर दिल्ली निवासी आशीष, गांव टिकोला कलां, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड निवासी विनीत और अमित हैं। आरोपियों से 28 हजार, लैपटाप, 9 मोबाइल, सिम व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।