जींद, 8 नवंबर (हप्र)
अमूल दूध का बूथ दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.40 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस सिलसिले में जींद शहर थाना पुलिस ने जींद के सावित्री नगर निवासी संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिला के नाड़ा गांव निवासी कपिल देव ने बताया कि अप्रैल 2022 में वह, नेत्रपाल और साहिल अमूल का बूथ लेने के बारे में पता करने के लिए जींद के पटियाला चौक स्थित एक दुकान में गए थे। वहां उनकी मुलाकात सावित्री नगर निवासी संजय नाम के व्यक्ति से हुई, जो उस दुकान को संभालता है। इस दौरान संजय ने बूथ दिलवाने की हामी भरी। संजय ने बूथ दिलवाई की एवज में एक लाख 40 हजार रुपये सिक्योरिटी राशि के रूप में देने को कहा।
संजय के कहने पर उन्होंने दो मई से जून 2022 तक एक लाख 40 हजार रुपये संजय के खाते में डाल दिए। रुपये लेने के बाद भी संजय ने उसे बूथ नहीं दिलवाया और उनको गुमराह करता रहा। फिर 26 जून को संजय ने अमूल दूध के नाम से सेक्टर आठ में केवल एक नकली दुकान जैसा ढांचा रखवा दिया। इसके बाद वहां बिजली मीटर लगवाने का झांसा देता रहा। संजय ने बूथ से संबंधित कोई भी असली कागजात उसे नहीं दिए। जब उन्होंने राशि वापस मांगी तो संजय ने 15 नवंबर 2022 को तीन चेक दिए, जिसमें एक चेक 40 हजार रुपये तथा अन्य दो चेक 50-50 हजार रुपये के थे। जब बैंक में चेक लगाया तो खाते में पैसे नहीं मिले, जिसके बाद चेक बाउंस हो गए।