जींद (हप्र) :
किसी अज्ञात ने फोन कॉल पर जानकार बताकर एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर गूगल पे के माध्यम से 47,998 रुपए निकाल लिए। व्यक्ति को धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला जब उसके मोबाइल पर राशि निकाले जाने के 2 मैसेज आए। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि निकालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले को लेकर शहर की विश्वकर्मा कालोनी के जोगिंद्र सिंह ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसके मोबाइल नम्बर पर एक कॉल आई जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को शर्मा जी और मिलिट्री से बताया। इसके बाद उसने कहा कि वह दोनों पहले मिल चुके हैं। फिर कहा कि तुम्हारे पास गूगल पे नम्बर है क्या। उसने किसी से पैसे लेने है और उसके पास गूगल पे अकाउंट नम्बर नहीं है, इसलिए वह पैसे तुम्हारे खाते में डलवा दूंगा और फिर नकद पैसे बाद में ले लेगा। फिर उसने खुद के व्हाटसअप नम्बर से कॉल करके बात की तथा उसे गूगल पे खोलकर ट्रांसजैक्शन करने के लिए कहा। इसके बाद अज्ञात ने जूना देवी बैंक खाते के नाम से 20 रुपये उसके खाते में भेज दिए। फिर इसी खाते से 23,999 रुपये झूठ बोलकर निकाल लिए। तभी कुछ ही देर बाद दोबारा पे करने को बोलकर 23999 रुपये और निकाल लिए। इसके बाद जब उससे रुपये वापस भेजने को कहा तो उसने धमकी दी।