घरौंडा, 17 फरवरी (निस)
वरित्रा फाउंडेशन की ओर से गांव कैरवाली के सरकारी स्कूल में बच्चों की आंखों के चैकअप के लिए कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरविंदर कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा वरित्रा फाउंडेशन जिला करनाल के गांवों के 10 हजार बच्चों के लिए विजन स्प्रिंग इंडिया संस्था के साथ मिलकर नि:शुल्क आई कैम्प लगा रहा है। कैम्प के जरिये 7 साल से 18 साल तक के बच्चों का आंखों की जांच होगी और जिन बच्चों की दृष्टि कम पाई जाएगी उन बच्चों को मुफ़्त में चश्मा प्रदान किया जाएगा। शनिवार को गांव कैरवाली के सरकारी स्कूल में आयोजित कैंप का विधायक हरविंदर कल्याण व वरित्रा फाउंडेशन की संस्थापक व डायरेक्टर एषणा कल्याण सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। विधायक कल्याण ने कहा कि वरित्रा फाउंडेशन पिछले पांच सालों से करनाल के गांवों के सरकारी विद्यालयों के साथ काम कर रहा है। इससे बच्चों का चश्मा का नंबर स्थिर रखने में मदद मिलती है। वीजन स्प्रिंग इंडिया संस्था देश के अलग- अलग हिस्सों में काम कर रहा है और नि:शुल्क आंखों के कैम्प के जरिए बच्चों की दृष्टि सही रखने की तरफ काम करता है ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी न हो। इस अवसर पर रमनीत शर्मा प्रधानाचार्य, सतपाल सरपंच, संजू पूर्व सरपंच, श्रीराम, सुरेश शर्मा, निशांत राणा पूर्व सरपंच, आदि मौजूद रहे।