जगाधरी, 10 जून (निस)
शुक्रवार को जगाधरी आदि इलाकों में निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया। सुबह से प्राचीन प्राचीन श्री गंगासागर मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री राम मंदिर बूडिया, प्राचीन श्री विष्णु भगवान मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, खेड़ा मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री सूर्यकुंंड मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मठ दयालग़्ए आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने सुपात्रों को फल, हाथ के पंखे, बर्तन, शरबत की बोतलें, वस्त्र आदि दानस्वरूप दे रहे थे। छाते भी दिए गए। जगाधरी, दादुपुर, बूडिया, खारवन, कनालसी, मंडोली, फतेहपुर, गुलाबगढ़, महिलांवाली, पंजेटो, खदरी, चनेटी, शहजादपुर, हूडा सेक्टर-17, सेक्टर-18, गांधीनगर कालोनी, मांडखेड़ी, दड़वा, परवालो में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर मीठे पानी की छबील लगाई। भीषण गर्मी के बाद भी इन पर श्रद्धालु आने-जाने वालों को पेयजल पिला रहे थे।
पथिकों को मीठा पानी बांटकर दिया सेवा का संदेश
कुरुक्षेत्र (हप्र) : निर्जला एकादशी पर राहगीरों को ठंडा मीठा पानी बांटकर श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सेवा भाव का संदेश दिया। भीषण गर्मी के चलते आयुष विवि के अधिकारी व कर्मचारियों ने राहगीरों व वाहनों को रोककर यात्रियों को ठंडा शरबत पिलाया। छबील को सुबह से प्रारंभ कर दोपहर तक चलाया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि प्राचीन मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन दान और सेवा का बड़ा महत्व होता है। हमारे धर्म में ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी में निर्जला एकादशी का व्रत करने की परंपरा चली आ रही है। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ मास में गर्मी अपने चरम पर होती है। मनुष्य से लेकर पशु-पक्षी और पेड़ पौधे सभी को जल की आवश्यकता होती है।
अनेक स्थानों पर लगाई मीठे पानी की छबील
पानीपत (निस) : जिला में निर्जला एकादशी पर पानीपत शहर, कस्बों व गांवों में सैकड़ों स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाई गई, जिसमें राहगीरों व स्थानीय लोगों को मीठा पानी पिलाया गया। वहीं, स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता सिवाच के नेतृत्व में शहर में बस अड्डे के सामने पुल के नीचे छबील लगाई गई। इसमें उपायुक्त सुशील सारवान भी पहुंचे और उन्होंने भी काफी देर तक छबील पर रहकर राहगीरों को मीठा पानी पिलाया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी पिलाने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। सभी समर्थ लोगों व संस्थाओं को गर्मी के मौसम में इस तरह से पानी की छबील लगानी चाहिए। सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने छबील पर पहुंचकर पानी पिलाने पर उपायुक्त सुशील सारवान का आभार जताया। छबील पर पानी पिलाने में राहुल कुमार, प्रदीप वर्मा, विपुल धीमान, सरोज जागलान,सुनील कपूर, हरविंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप, जेएस पुनिया, पुनीत बत्रा व रविंद्र आदि का सहयोग रहा।