चंडीगढ़, 10 मई (ट्रिन्यू)
ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायतों को फंड जारी करने का निर्णय लिया है। सभी ग्राम पंचायतों को आबादी के अनुसार 50 हजार रुपये तक का फंड मिलेगा। इस पैसे से गांवों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का प्रबंध होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को यह खुलासा किया। विकास एवं पंचायत मंत्रालय दुष्यंत के पास है। इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जजपा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, पार्टी विधायकों व जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। दुष्यंत ने कहा कि सरकार 10 हजार की जनसंख्या से कम वाले गांवों को 30 हजार और दस हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को 50 हजार का फंड देगी। उन्होंने कहा कि गांवों में चौपाल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। इनके संचालन के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे एक गांव को गोद लेकर उसमें कोरोना को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लोगों की मदद करें।