सोनीपत, 11 फरवरी (हप्र)
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने 150 से ज्यादा किसानों पर एफआईआर दर्ज की है और काफी किसानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ किसान संगठनों ने कुंडली बाॅर्डर पर बृहस्पतिवार को 9 किलोमीटर तक तिरंगा हाथों में लेकर गिरफ्तार किसानों की तस्वीरें लहराते हुए रोष मार्च निकाला। किसानों ने सरकार व पुलिस से मांग की कि मासूम किसानों को टारगेट न बनाया जाए, बल्कि असली गुनाहगारों पर ही कार्रवाई की जाए। रोष मार्च में किसानों के अलावा महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। किसानों ने कहा कि ऐसे लोगों को तुरंत रिहा किया जाए, जो लाल किले पर गए थे, लेकिन किसी उपद्रव में शामिल नहीं थे। इसी सिलसिले में किसानों के कई संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने मिलकर कुंडली बाॅर्डर पर फ्लैग मार्च निकाला और किसानों की रिहाई की मांग की। इस दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।