घरौंडा, 10 अप्रैल (निस)
किरयाना के थोक व्यापारी को गोली मारने के विरोध में एकजुट हुए व्यापारियों ने शहर में रोष मार्च निकाला और दोपहर तक अपनी दुकानें बंद रखीं। प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ मंडी गेट पर धरना, प्रदर्शन किया बल्कि पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने करीब तीन घंटे तक सर्विस रोड जाम रखा।
जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी जय सिंह व थाना प्रभारी मोहन लाल ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और व्यापारियों के प्रतिनिधियों से घरौंडा थाने में बातचीत की और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रघबीर संधू, कांग्रेस नेता अनिल राणा, नरेश चुघ व अन्य कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों का समर्थन किया है। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रघबीर संधू ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि निर्धारित अवधि में हमलावर नहीं पकड़े जाते है तो कांग्रेसी थाने के सामने बैठकर प्रदर्शन करेंगे।
डीएसपी जय सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें छानबीन में लगी हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस राइडर्स व सीसीटीवी को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग
शहर में रोष मार्च करने के बाद करीब दो दर्जन व्यापारी विधायक हरविंद्र कल्याण से मिलने करनाल रेस्ट हाउस पर पहुंचे। व्यापारियों ने शहर में हो रही वारदातों से विधायक को रूबरू करवाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की। विधायक कल्याण ने पुलिस अधीक्षक से बात की और शहर में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ाए जाने के लिए कहा और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।