गन्नौर (सोनीपत), 11 नवंबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि हमने ठान रखा है कि गन्नौर की सूरत बदलनी है, थोड़ा टाइम जरूर लग सकता है। शहर में सभी पार्षद मिलकर काम करेंगे तो खुद फर्क नजर आएगा। उन्होंने कहा कि शहर में जाम से निपटने के लिये गन्नौर बाईपास बनना जरूरी है। इसको लेकर उनके प्रयास जारी हैं।
गन्नौर नगर पालिका कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित नगर पालिका हाउस की बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अरुण त्यागी ने की। चुनाव के बाद पहली बार इस बैठक में विधायक देवेंद्र कादियान भी मौजूद रहे। करीब 2 घंटे तक चली बैठक में शहर से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से पानी, बिजली, सीवर, सफाई, पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हुई। साथ ही इन सब मुद्दों पर कैसे समाधान किया जाए, इसके लिए अधिकारियों से रोडमैप मांगा गया।
बैठक में विधायक कादियान ने कहा कि समय के साथ शहरी एरिया बढ़ता जा रहा है, लेकिन सफाई कर्मियों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ बल्कि कुछ रिटायर जरूर हो गए हैं। सफाई कर्मचारी कैसे बढ़ाए जाएं, इसको लेकर सरकार को प्रपोजल भेजा गया है। फिलहाल वार्डों में साफ-सफाई को लेकर 20 कर्मचारियों को हायर करने की प्लानिंग है।
बजट की नहीं रहने देंगे कमी : विधायक कादियान ने कहा कि हाउस मीटिंग में पार्षदों ने अपनी समस्याओं को रखा है। कुछ कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, उन्हें सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों को नाजायज परेशान न किया जाए। अब हर 45 दिन बाद हाउस की बैठक होगी जिसमें कामों की रिपोर्ट मांगी जाएगी। कादियान ने चेयरमैन और पार्षदों को कहा कि शहर के विकास की नब्ज आप लोगों के हाथों में है। धरातल पर विकास की शुरुआत आप से ही होती है। ऐसे में केवल चेयरमैन, पार्षद न कहलाए, इनोवेटिव आइडिया लेकर आएं और काम करें। नगरपालिका में बजट की कमी होने पर सरकार से डिमांड की जाएगी।
‘पार्षदों के साथ नहीं होगा किसी तरह का भेदभाव’
विधायक ने कहा कि पार्षदों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के पार्कों व चौक-चौराहों को डेवलप किया जाएगा। प्रत्येक वार्डों में जरूरत के हिसाब से स्ट्रीट लाइट दी जाएगी।