नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 4 अक्तूबर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा, ‘कृषि कानून पर कांग्रेस भ्रम फैला रही है। खुद अजय माकन, कपिल सिब्बल, दीपेंद्र हुड्डा व कैप्टन अमरेंद्र सिंह वर्षों पहले इस कानून की वकालत कर चुके हैं। इतना ही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने तो ऐसा ही कानून 2017 में बना भी दिया था, लेकिन अब दिक्कत इसलिए हो रही है कि जो वादा इन्होंने किसानों से किया था उससे बेहतर कानून भाजपा ले आई।’
धनखड़ यहां भाजपा की ‘सेवा ही संगठन’ ई-बुक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। सभी 22 जिलों की इस ई-बुक का संकलन आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अरविंद सैनी ने किया है। धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा करीब 90 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाॅकडाउन के शुरुआती दिनों में 1 करोड़ 46 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट बांटे, 13 लाख 47 हजार राशन के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा 12 लाख 58 हजार से ज्यादा फेस मास्क बनाकर वितरित किए गए। बकौल धनखड़, ‘कांग्रेसी अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा अंबानी- अड़ानी को ले आएगी। यह कहते वक्त वे ये भूल जाते हैं कि बीते छह साल में भाजपा ने एक भी खूड (जमीन का टुकड़ा) किसी को नहीं दिया। लेकिन 10 वर्षों में हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गुरुग्राम व झज्जर की 9 हजार एकड़ जमीन अंबानी को जरूर दी थी। अंबानी के एजेंट को हुड्डा और कांग्रेस हैं और किसानों के मसले के सबसे बड़े गुनाहगार कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं। इस मौके पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक संजय सिंह, सूरजपाल अम्मू, संदीप जोशी, गार्गी कक्कड़, जीएल शर्मा, अरुण यादव व अन्य मौजूद रहे।