भिवानी, 13 मई (हप्र)
2 महीने से वेतन नहीं देने के विरोध में शुक्रवार को नगर परिषद कर्मचारियों ने शहर से कूड़ा तो उठाया लेकिन उसे नगर परिषद कार्यालय में ही फेंक दिया। कर्मचारियों ने बताया कि नगर परिषद में 160 कच्चे कर्मचारी, 143 पक्के कर्मचारी 60 कार्यालय के कर्मचारी हैं। जिन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। नगर परिषद यूनियन के प्रधान पुरुषोत्तम दानव ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनका वेतन नहीं मिल रहा है। अधिकारी अपना वेतन निकलवा लेते हैं लेकिन उन्हें छोड़ दिया जाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही उनका वेतन नहीं दिया गया तो वे लघु सचिवालय में जो जिले के अधिकारी बैठते हैं और जिनके अधीन नगर पालिका आती है वे अब उनके कार्यालय के बाहर कूड़ा डाल देंगे।