गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
गौतस्करों के हमले में घायल 3 गौसेवकों के नि:शुल्क इलाज व आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई राज्यों के हजारों लोगों ने विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार पर गौरक्षा करने में नाकाम रहने के भी आरोप लगाये। उन्होंने डीसी व डीसीपी-वेस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर गौ तस्करी पर लगाम लगाने के प्रभावी प्रयास करवाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व जींद से आए गौ रक्षा दल हरियाणा के अध्यक्ष आचार्य योगेंद्र महाराज ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार गौ रक्षा संबंधी कानून व संवर्धन के लिए आयोग बनाने के बावजूद गौ-तस्करी रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। सरकार ने गौ रक्षा के लिए सिर्फ घोषणाएं ही की हैं, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया। प्रदर्शन के दौरान गाजियाबाद से आए वेद नागर, भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष व हैफेड के निदेशक एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के वायदे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर गौ तस्करों के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पहुंचे तथा डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण की मौजूदगी में डीसी यश गर्ग को ज्ञापन दिया। दोनों अधिकारियों ने ज्ञापन में वर्णित मांगों पर तुरंत कार्रवाई तथा ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय भिजवाने का आश्वासन दिया।
राजीव चौक पर तैनात की पुलिस
प्रदर्शन करने वाले गौ सेवकों की बड़ी संख्या देखकर प्रशासन ने आनन फानन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित राजीव चौक पर तैनात कर दिये। पुलिस का भय था कि प्रदर्शनकारी कहीं नेशनल हाईवे जाम न कर दें।
विहिप, बजरंग दल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान आचार्य आजाद आर्य, विश्व हिंदू परिषद के अजीत यादव, नरेंद्र पहाड़ी, मनजीत कुमार, मोनू मानेसर, सुनील पटौदी, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक गौड़, महाबीर भारद्वाज, प्रेम शंकर, ईश्वर मित्तल, भारत भूषण व देवेंद्र सिंह समेत काफी भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।