हिसार, 19 अक्तूबर (हप्र)
रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर तालमेल कमेटी के बैनर के नीचे रोडवेज कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को छठे दिन भी जारी रही। आज क्रमिक भूख हड़ताल पर प्रदीप डाबड़ा, दलीप सिंह, पुरूषोतम, नरेंद्र खरड़ व रोशन लाल बैठे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रोडवेज वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा, रमेश सैनी व दलबीर किरमारा आदि ने कहा कि कर्मचारियों की जायज समस्याओं को सुनना और उनको प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना रोडवेज महाप्रबंधक की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद डिपो महाप्रबंधक अखबारों में आधारहीन एवं बेतुके बयान देकर सरकार व जिला प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं। इस तरह के बयान महाप्रबंधक की नकारात्मक कार्यप्रणाली और मनमानी को दर्शाते हैं। हिसार डिपो को छोड़कर बाकी सभी डिपो तथा अन्य सभी विभागों में वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ दिया जा चुका है। आज भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन, सुरजमल पाबङा, अजमेर सावंत, कुलदीप पाबड़ा, अरूण शर्मा, रमेश माल, राजकुमार चौहान, सतपाल डाबला, जयभगवान बडाला, आत्मा राम, राजबीर पेटवाड़ आदि ने भी संबोधित किया।
बिजली कर्मियों ने की केस वापस लेने की मांग
सफीदों (निस) : क्षेत्र के बिजली कर्मचारियों ने यहां बिजली कार्यालय परिसर के गेट के साथ सोमवार को गेट मीटिंग कर जींद में 5 बिजली कर्मचारियों पर दर्ज कराए गए आपराधिक मामले का विरोध करते हुए नारेबाजी की और मामले वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों के संगठन की स्थानीय ईकाई प्रधान जितेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता मे आयोजित इस गेट मीटिंग मे बताया गया कि मंगलवार को भी गेट मीटिंग होगी और उनकी मांग नही मानी गई तो वे बुधवार को जींद मे अधिक्षण अभियंता का घेराव करेंगे। भारद्वाज ने बताया कि पिछले दिनों उचाना मे कई बिजली कर्मचारियों पर नाजायज केस बनाए गए थे जिन्हें वापस लेने का आश्वासन अधीक्षण अभियंता ने दिया था लेकिन उचाना के केस वापस लेने की बजाय अब जींद के शहरी उपमण्डल अभियंता ने वहां के पांच कर्मचारियों पर नाजायज केस दर्ज करा दिए हैं जिसके कारण कर्मचारियों मे भारी रोष है।
निगम कर्मचारियों का धरना जारी
फरीदाबाद (हप्र) : निगम प्रशासन द्वारा मांगें न मानने पर लेखा शाखा के सामने म्युनिसिपल कारपोरेशन ईम्पलाईज यूनियन का धरना लगातार छठे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन का नेतृत्व फेडरेशन के प्रधान रमेश कुमार ने किया। रमेश कुमार जागलान ने कहा कि अगर नगर निगम के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भुगतान, कच्चे कर्मचारियों की सेलरी, शिक्षा भत्ता, मेडिकल बिलों का भुगतान एवं एसीपी का एरियर तथा एसीपी लगाने की मांग पूरी प्रशासन नहीं करता तो यूनियन भूख हड़ताल जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी। आज के प्रदर्शन में वरिष्ठ उपप्रधान शाबिर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार चौटाला, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रधान रमेश कुमार पहलवान, कार्यालय यूनियन के प्रधान नरेश बैंसला, सचिव विनोद गुलाटी आदि ने भाग लिया।
हड़ताल को लेकर 31 से होंगी कन्वेंशन
हिसार (हप्र) : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 26 नवंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल की तैयारियों को लेकर सोमवार को बस स्टैंड स्थित रोडवेज यूनियन के कार्यालय पर जिला हिसार की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संघों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एआईयूटीयूसी के जिला सचिव मेहर सिंह बांगड़ ने की। बैठक में एमएल सहगल, कामरेड सुरेश कुमार, सुरेंद्र मान विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में हड़ताल की तैयारी को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिला व खंड स्तर पर कन्वेंशन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को एकजुट किया जाए। इसी कड़ी में 31 अक्तूबर को हिसार में, 2 नवंबर को बरवाला, 4 नवंबर को उकलाना में, 5 नवंबर को आदमपुर में, 6 नवंबर को नारनौंद व 7 नवंबर को हांसी में खंड स्तरीय कन्वेंशन कराने का निर्णय लिया गया।