हिसार (हप्र) : श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने हलके के गांव भैणी बादशाहपुर में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिम, स्कूल में निर्माण कार्यों व डॉ. बी आर अंबेड़कर भवन का उद्घाटन किया। गांव सरहेड़ा में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित सिंचाई नाले, पुस्तकालय, पार्क की चारदीवारी, एससी व सामान्य वर्ग की चौपाल का उद्घाटन किया। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने गांव भाड़ा में 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित आम रास्ते का निर्माण, सामान्य चौपाल तथा तालाब की चारदीवारी का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त गांव पनिहारी में भी विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।