इन्द्री, 30 मार्च (निस)
गांव गढ़ी गुजरानी निवासी युवती की मंगलवार को पुणे में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लालच में उनकी बेटी की हत्या की है। तीन दिन से परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता, तब तक शव का संस्कार नहीं किया जाएगा। शव करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस में रखा है। गढ़ी गुजरान निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसकी बहन अंजलि शर्मा की शादी चांदसमंद गांव के युवक अंकित के साथ 2015 में हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अंजलि को महाराष्ट्र के पुणे ले गए और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर वहां उसकी हत्या कर दी गई। इन्द्री थाना प्रभारी सतपाल का कहना है कि पुणे में घटना हुई है। वहां पर शव को पोस्टमार्टम भी हो चुका है। मामला वहीं का है।