मंडी अटेली, 26 अक्तूबर (निस)
दौगड़ा अहीर में शनिवार को अमीलाल मेमोरियल टूर्नामेंट का शुभारंभ सरपंच सुनीता देवी और ठाकुर जी मंदिर के महाराज महावीर दास द्वारा किया गया। यह टूर्नामेंट यंग फार्मर क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कबड्डी, कुश्ती और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे। सरपंच ने खिलाड़ियों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अंजू यादव, जयप्रकाश यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे
महिला कबड्डी में पहला स्थान दौंगड़ा, दूसरा तोशाम और तीसरा स्थान कुंगड़ (भिवानी) को मिला। महिला मटका रेस में प्रमिला पहले, सावित्री दूसरे और सुनीता तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में रितिका पहले, निधि दूसरे और काम्या तीसरे स्थान पर रहीं।