कैथल (हप्र) : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि हरियाणा में 12वीं पास कर चुकी छात्राओं के लिए इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिये इंतजार खत्म हो चुका है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंदिरा गांधी कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीए मास कम्युनिकेशन व बीसीए में दाखिला लेने की इच्छुक छात्राएं 3 जून से 25 जून तक ऐडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि जो छात्राएं आईजी कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हैं वे ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर अपना पहला विकल्प इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय व दूसरा विकल्प इंदिरा गांधी सायंकालीन कॉलेज चयन कर आवेदन सफलतापूर्वक कर सकती हैं व अपनी सीट सुरक्षित कर सकती हैं ताकि उन्हें कॉलेज में प्रवेश के लिये किसी प्रकार कठिनाई का सामना न करना पड़े।