सोनीपत, 1 जनवरी (निस)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि भगवद्गीता संपूर्ण जीवन का सार व आधार है। गीता का उपदेश अत्यंत पुरातन योग है। इसी संदेश को डिवाइन हर्ट कल्याण संस्थान वर्षों से आमजन के बीच पहुंचाकर समाज कल्याण में अमिट योगदान दे रहा है। विधायक पंवार गीतांजलि गार्डन में डिवाइन हर्ट कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित सत्संग समारोह में शिरकत के बाद साध-संगत को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने गुरु मनोज भैया व माता से आशीर्वाद लिया।
विधायक ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु जी कई वर्षों से समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। इनके प्रवचन से काफी संख्या में परिवार समाज कल्याण में अपना योगदान देने में जुटे हैं। भगवद्गीता के ज्ञान को जन-जन में प्रसारित कर धर्म के क्षेत्र में इनका योगदान सरहानीय है। उन्होंने कहा कि गीता का ज्ञान ही समाज के युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति में सार्थक सिद्ध होगा। इस दौरान संस्थान की तरफ से विधायक सुरेंद्र पंवार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अग्रोहा धाम में विशेष पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हिसार (हप्र) : अग्रोहा धाम में नववर्ष के आगमन पर मंदिरों में विशेष पूजा व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुभाष चंद्रा मुख्य अतिथि थे और अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा की अग्रोहा धाम में दर्शन करने पर मन को शांति व माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है। समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से सौंदर्यकरणी हुआ है जो सराहनीय है।