हिसार 16 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह भारत के लिए स्टार्टअप का स्वर्णकाल है। वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल की ओर बढ़ते भारत के स्टार्टअप दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। विश्वविद्यालय के स्टार्टअप स्टार भी अपनी उद्यमियता से इसमें अपना अग्रणी योगदान दे रहे हैं। ये स्टार्टअप 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार को एलुमिनायी रिलेशंस विभाग के सौजन्य से स्टार्टअप डे के उपलक्ष्य पर एलुमिनायी स्टार्टअप स्टार्स को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ने अपने उन एलुमिनाई स्टार्स को सम्मानित किया, जो अपने स्टार्टअप से देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हॉल-1 में हुए इस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डीन एल्मुनाई रिलेशंस प्रो. मुकेश शर्मा व संयुक्त सचिव-कम-कोषाध्यक्ष डा. बिजेन्द्र सैनी उपस्थित रहे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने स्टार्टअप स्टार्स से कहा कि उनकी उद्यमीयता आने वाले विद्यार्थियों को भी स्टार्टअप के लिए प्रेरित करेगी तथा विश्वविद्यालय में स्टार्टअप के लिए और अधिक बेहतर वातावरण स्थापित करने में योगदान देगी। उन्होंने स्टार्टअप स्टार्स को विकास का स्तम्भ बताया तथा कहा कि वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी कंपनियों में अधिक से अधिक प्लेसमेंट दें।