बहादुरगढ़, 7 जनवरी (निस)
सेक्टर-17 में रविवार सुबह 2 जूता फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। मगर फैक्टरी में अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग पर काबू पाने के लिए रोहतक, झज्जर सोनीपत और सांपला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों बुलाई गई।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 17 स्थित प्लॉट नम्बर 315 में स्थित टूडे फुटवियर फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी से धुंए के गुब्बार उठने शुरू हो गए, जो कुछ ही देर में आग की लपटों में तब्दील हो गए। देखते ही देखते आग प्लॉट नम्बर 322 में स्थित कोलंबस फुटवियर फैक्टरी तक जा पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद पहुंचने तक यहां कार्यरत कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किए, मगर आग ज्यादा होने के कारण सभी प्रयास विफल रहे। उधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। इतना ही नहीं फैक्टरी कर्मचारियों की मदद से फैक्टरी के अंदर रखा काफी सामान भी बाहर निकालने की कोशिश अभी तक जारी है, लेकिन आग लगने के कारण फैक्टरी के अंदर रखा कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया है। इतना ही नहीं दोनों फैक्टरियों के भवनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन आग बहुत भीषण थी और फैक्टरी के अंदर ज्वलनशील केमिकल और रबड़ होने के कारण आग ज्यादा भड़की। इसीलिए रोहतक, झज्जर, सोनीपत और सांपला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई।