नरवाना, 15 नवंबर (निस)
नरवाना रेलवे स्टेशन के नजदीक ढाणी मे श्री गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाज को नई जागृति एवं उच्च प्रेरणा देने वाले महापुरुषों की अगली श्रेणी में श्री गुरु नानक जी का नाम प्रमुखता से आता है। उन्होंने सामाजिक मुख्यधारा से अलग- थलग पड़े लोगों को शिक्षा प्रसार का संदेश दिया। बेदी ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार भी महापुरुषों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए अंत्योदय कल्याण की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जोरा सिंह बड़नपुर ,पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार, अमित धरोदी, रिछपाल शर्मा, पूर्व शहरी प्रधान ईश्वर गोयल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भगवान दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
वहीं, गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शहर में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रेलवे रोड से होता परशुराम चौक, ,खादी चौक, अपौलो चौक, भगतसिंह चौक व पंजाबी चौक पहुंचा।