चंडीगढ़, 19 नवंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में डीएपी खाद का गंभीर संकट है। किसान इन दिनों गेहूं और सरसों की बुवाई में जुटे हैं, लेकिन खाद की अनुपलब्धता के कारण फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश में डीएपी की कमी सबसे अधिक है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में अधिकारी या तो सरकार को गुमराह कर रहे हैं या फिर सरकार ही किसानों को भ्रमित करने में लगी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को बयानबाजी से हटकर किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने की दिशा में तुरंत कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेताया कि यदि समय पर गेहूं और सरसों की बुवाई नहीं हो पाई, तो फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा।
सरकार से जल्द समाधान की मांग
सैलजा ने मांग की कि सरकार डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना बनाए। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की देरी उनकी मेहनत पर पानी फेर सकती है।