शाहाबाद मारकंडा, 11 मई (निस)
सरकार द्वारा राईस मिल मालिकों से सीएमआर का चावल न लेेने के कारण राइस मिल मालिक परेशान हैं। राइस मिल मालिक पिछले एक महीने से इंतजार में बैठे हैं कि सरकार कोई पॉलिसी बनाए और सीएमआर चावल की खरीद करे। शाहाबाद राइस मिलर्स के प्रधान हरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार 5 प्रतिशत फोर्टीफाइड चावल लेना चाहती है और राइस मिल मालिक भी देने को तैयार हैं लेकिन यह बाजार में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने मांग की है कि सरकार राइस मिल मालिकों को बाजार में फोर्टीफाइड चावल उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 प्रतिशत चावल के बदले 25-30 प्रतिशत सीएमआर के चावल की डिलीवरी रोक दी है जो कि राइस मिलर्स से अन्याय है। उन्होंने कहा कि कोविड के चलतेेेेेेेेेेेे लेबर वापस जाना चाहती है जिसे रोक पाना भी महंगा साबित हो रहा है।