शाहाबाद मारकंडा (निस) :
भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आज कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि किसान आंदोलन समाप्ति पर हुए समझौतों को सरकार लागू नहीं कर रही है। इससे किसानों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अब तक न तो एमएसपी पर गारंटी कानून प्रश्न पर कोई कमेटी बन पाई और न ही किसानों पर आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लिये। उन्होंने विशेष रूप से लखीमपुर कांड में किसानों पर हुए मुकदमों का जिक्र किया। चढ़ूनी ने कहा कि अगर सरकार मुकदमे वापस नहीं लेती तो हरियाणा के किसान एकजुट हो आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों की जमीनों में बिना कोई मुआवजा दिए सरकार जबरदस्ती टावर लगाने का कार्य कर रही है, जिसका वह कड़ा विरोध करते हैं।