बहादुरगढ़, 3 जनवरी (निस)
बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां पहुंचने वाले किसान न केवल आंदोलनरत किसानों को समर्थन दे रहे हैं, बल्कि अपने साथ सब्जी, खाद्य सामग्री, गर्म कपड़े, ईंधन व अन्य सामान भी ला रहे हैं ताकि आंदोलनरत किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। रविवार को भी विभिन्न क्षेत्रों से किसान ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप, कार व अन्य सवारी वाहनों से टीकरी बार्डर पर धरने में पहुंचे और आंदोलनरत किसानों को समर्थन दिया। टीकरी बार्डर पर पंजाब के साथ अब हरियाणा के किसान भी बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनके सब्र की परीक्षा ले रही, मगर वे भी शांतिपूर्ण ढंग से न केवल आंदोलन को कामयाब बनाएंगे, बल्कि तीनों कानून रद्द करवाकर ही वापस घर लौटेंगे।
दूध की सप्लाई बढ़ाने की अपील : भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता डा. शमशेर सिंह ने ग्रामीणों से धरने में शामिल बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं व किसानों के लिए दूध की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते टै्रक्टर-ट्रालियों पर तिरपाल डालने के अलावा मेडिकल सुविधा बढ़ा दी गई। किसान रणधीर सिंह छिल्लर, बलवान मोखरा, जय सिंह हिसार व मनदीप ने आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने वाली पूनम मलिक, दिलबाग सिंह को आशीर्वाद दिया।