रेवाड़ी, 13 अगस्त (निस)
मोहल्ला कायस्थवाड़ा चौक पर बुधवार को सांडों की टक्कर से मारे गए युवक की पत्नी ने लोगों के साथ मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और उसके पति की मौत का जिम्मेदार नगरपरिषद का माना। ज्ञापन में उसने अपने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 25 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की मांग की है।
मोहल्ला मेहरवाड़ा निवासी मोनिका अपने 2 बच्चों के साथ एसडीएम रविंद्र यादव के कार्यालय पहुंची। ज्ञापन में बताया कि उसका पति संजय कुमार फोटोग्राफर थे और अपने 13 व 8 साल के दो बच्चों सहित परिवार का जीवन-यापन कर रहे थे। उसने बताया कि सांडों ने उसके पति की जान ले ली और इसके लिए नगर परिषद जिम्मेदार है। उसने एसडीएम से मांग की कि उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए। एसडीएम ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिया।